This match was played on February 26 against England in Durban (South Africa). It was extremely important for India to win the match, but the hope was fading as Nehra was constantly vomiting. Nehra, who never lost to the conditions, bowled 10 overs in the match and this was proved to be his best ODI performance. In same match, Nehra sent six England batsmen to the pavilion giving just 23 runs in addition to putting 2 maiden overs in this match.
इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दो दिन पहले नेहरा चोटिल हो गए. पैरों में इतनी सूजन थी कि वह जूता भी पहन नहीं सकते थे. फिर भी वो हर हाल में मैच खेलने के लिए तैयार थे. अगले दो दिनों तक नेहरा पूरे वक्त बर्फ की थैली लेकर पैर की सिंकाई करते रहे. सहवाग ने बताया कि इस दौरान टीम हाई कमीशन भी गई थी, तो वहां भी नेहरा अपने साथ बर्फ की थैली लिए हुए थे. हालांकि, इसके बावजूद नेहरा के पैर में कोई खास सुधार नजर नहीं आया. मैच के दिन नेहरा के पैर की हालत ये थी कि वह मोजे भी पहन नहीं सकते थे, तो उन्होंने बगैर मोजे पहने पैर में किसी तरह जूता फंसाया. फिर जो हुआ वो वर्ल्ड कप की सुनहरी यादों में दर्ज है.
#AshishNehra #England #INDvsENG